मार्ग दुर्घटना में एक महिला की मौत, दो घायल

0
563

गर्जना न्यूज : उधम सिंह नगर में बुधवार की देर शाम अलग अलग सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। 

यह भी देखें: https://fb.watch/nUDI3lWD3a/?mibextid=RUbZ1f

जानकारी के अनुसार गांव बरहैनी निवासी सोनम सैफी (35) पत्नी दानिश सैफी बरहैनी से बाइक पर सवार होकर बाजपुर जा रहे थे कि अचानक से उनके बुरखे का कपड़ा बाइक के टायर में उलझ गया। जिसमें सोनम सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।

साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक दानिश सैफी की पत्नी सोनम सैफी थी मृतका

वहीं घटना के बाद उनके पति दानिश सैफी ने उनको अस्पताल भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।

वहीं दूसरी घटना केलाखेड़ा में हुई। यहां बाइक सवार रघुनाथ (23) पुत्र सतपाल, अमन (23) पुत्र करन निवासीगण ग्राम गदरपुर बाइक से घर जा रहे थे कि उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई वहीं इन दोनों के भी गंभीर चोट आई है। इन दोनो को पुलिस ने अस्पताल भर्ती कराया जहां से इनको हायर सेंटर भेज दिया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here