बीड़ी न देने पर साथी ने कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

0
527

कापे से हमलाकर साथी को मौत के घाट उतारा है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मृतक आरोपी को समझाने गया था। इस दौरान उसके सिर पर खून सवार हुआ और मौत के घाट उतारा दिया। 

यह भी पढ़े: https://garjana.in/entertainment/उत्तराखण्ड-के-रामनगर-के-ए/

पंजाब के जलालाबाद की अनाज मंडी में एक व्यक्ति ने बीड़ी न देने पर कापे से हमला कर साथी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया है। अमरीक सिंह निवासी नजदीक जग्गा सैनी बैटरियां वाला दशमेश नगर जलालाबाद ने पुलिस को बताया कि वह वेल्डिंग का काम करता है। पम्मा निवासी बासी गेट गुरु नानकपूरा कम्बोआ वाली गली फिरोजपुर भीख मांगता था।

शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे वह और पम्मा दाना मंडी के गेट के सामने सड़क के दूसरे किनारे बैठे बातचीत कर रहे थे। उनके पास संजय आया उसके हाथ में कापा था। उसने आकर बीड़ी मांगी। उन्होंने मना किया तो संजय झगड़ने लग गया। पम्मा दोनों को समझाने लगा। इतने में संजय ने कापे से पम्मा पर हमला बोल दिया। पम्मा के सिर और माथे पर कापे से वार किया। इसके बाद भी पिटाई की। पम्मा की हमले में मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here