गर्जना न्यूज : छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों के दो गुट आमने सामने आ गये। इस मारपीट में छात्रसंघ उपाध्यक्ष, पूर्व सचिव समेत तीन लोग घायल हो गये। वहीं छात्रों के बढ़ते जा रहे हंगामे को देख पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। जिससे हंगामा कर रहे छात्र नो दो ग्यारह हो गए। इस हंगामे व धक्कामुक्की में कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी भी घायल हो गये। उधर दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वही पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।
यह भी पढ़े: https://garjana.in/दुर्घटना/कार-की-टक्कर-से-नहीं-रहे-नर/
जानकारी के अनुसार छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र गुटों में रंजिश चल रही है। इसी रंजिश को लेकर छात्रों के दो गुट अनाज मंडी मैदान में आमने सामने आ गये। दोनों ओर से जमकर लाठी डंडे चले। वहीं छात्रों के बीच हो रही भीषण लड़ाई की सूचना जब कोतवाली प्रवीण सिंह कोश्यारी को मिली तो वह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने झगड़ रहे दोनों पक्षों के लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह शांत नहीं हुए तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया जिसमें दोनों गुट भाग खड़े हुए।
वहीं धक्का मुक्की में कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी भी घायल हो गये उनके हाथ का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया। उधर दोनों गुटों की लड़ाई में एक पक्ष के छात्र संघ उपपाध्यक्ष गौरव आर्य तथा दूसरे पक्ष से पूर्व सचिव सुशील तिवारी व गुरविंदर सिंह घायल हो गये। सभी घायलों को सीएचसी भर्ती कराया गया। वहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर सौंपी है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।
छात्र संघ उपाध्यक्ष गौरव आर्य का आरोप
छात्र संघ उपाध्यक्ष गौरव आर्य का आरोप है कि वह छात्र संघ के संभावित प्रत्याशी सचिन सिंह के समर्थन में प्रचार कर रहा था। सोमवार की रात वह प्रचार कर वापिस लौट रहा था कि अनाज मंडी में सुशील तिवारी ग्रुप के लोगों ने उसको घेर लिया और मारपीट कर दी। वहीं उसने आरोप लगाया है कि राजकीय महाविद्यालय में बीते दिन हुए कार्यक्रम में भी इन लोगों ने उनके साथ मारपीट की कोशिश की थी।
वहीं दूसरे पक्ष के सुशील तिवारी ने आरोप लगाया है कि वह प्रचार कर वापिस अपने मंडी स्थित कार्यालय में खाना खा रहे थे कि गौरव आर्य समेत कई लोग लाठी डंडे लेकर आ धमके और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने आरोप लगाया कि इनको भाजपा के एक नेता का संरक्षण भी प्राप्त है जिसकी शह में आकर ये गुंडागर्दी कर रहे है।
कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी हुए घायल
कोतवाली प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि अनाज मंडी में बड़ी संख्या में युवा खड़े थे तथा झागड़ रहे थे जिसके बाद वह टीम के साथ मौके पर पहंुचे थे और लोगों को समझाने का प्रयास किया था लेकिन जब युवा नहीं माने तो स्थित संभालने के लिये जमीन पर लाठियां फटकारनी पड़ी। उन्होंने बताया कि छात्रों की धक्कामुक्की एवं बीच बचाव करते हुए उनके हाथ के अंगूठे में चोट आई है। उन्होंने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी। वहीं इस मामले में दोनों पक्षों के करीब 2 दर्जन से अधिक युवकों को शांतिभंग के तहत चालान किया गया है।
छात्रसंघ पूर्व कोषाध्यक्ष सुशील तिवारी के आरोप
छात्रसंघ के पूर्व कोषाध्यक्ष सुशील तिवारी ने आरोप लगाया की भाजपा नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी की शह पर उनके गुंडों ने उनके व उनके साथियों के साथ प्रशासन के सामने मारपीट की है। साथ ही उनके भतीजे ने जन से मारने की धमकी भी दी है। सुशील ने बताया की इसकी लिखित शिकायत कोतवाली में दी गई है।
वहीं भाजपा नेता राजेश कुमार ने कहा छात्रों के दो गुट भिड़ने की सूचना उन्हें मिली थी। प्रतिनिधि होने के नाते वह छात्रों को समझाने के लिए पहुंचे थे और उन्होंने समझा बुझाकर शांत भी किया। जो आरोप लगा रहे हैं सब निराधार हैं।