छात्र संघ चुनाव में प्रत्याशी जीत हासिल करने के लिए अपनी एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए दिखाई दिए। जहां प्रत्याशी जनसंपर्क के बाद चुनाव के दिन मतदान करने के लिए आने वाले छात्र छात्राओं के पांव पकड़ते हुए भी दिखाई दिए। वही मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिया।
देखे वीडियो : https://fb.watch/o9R8uR9hQZ/?mibextid=RUbZ1f
बता दें कि बाजपुर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर सुबह 10 बजे से 2 बजे तक मतदान की प्रक्रिया जारी रही। जिसमें भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया, वही मतदान के लिए आने वाले छात्र-छात्राओं से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रत्याशी एड़ी चोटी का जोर लगाते हुए दिखाई दिए। जहां प्रत्याशी मतदाताओं के सामने हाथ जोड़ते और पांव पकड़ते हुए भी देखे गए।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/politics/आागामी-5-वर्षों-में-राज्य-क/
मतदान के दौरान कोतवाल प्रवीण सिंह कश्यारी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्ताते दिखाई दिया, तो वहीं महाविद्यालय के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों में भी खासा उत्साह देखने को मिला। आपको यह भी बता दे की बाजपुर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के साथ-साथ 7 पदों पर मतदान कराया गया जिसमें करीब 83% छात्र-छात्राओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जबकि उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और विज्ञान संकाय पद पर प्रत्याशियो को निर्विरोध चुना गया।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/politics/किसानों-ने-क्यों-जलाई-fir-की-प/
इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ बीके जोशी ने बताया कि छात्र संघ चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए महाविद्यालय प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद बना हुआ है उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और किसी भी तरह के अराजक तत्वों को महाविद्यालय में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करना उनकी पहली प्राथमिकता है।