देहरादून में मसूरी रोड स्थित निजी संस्थान में पढ़ने वाली छात्रा से एक छात्र के बात करने पर विवाद हो गया। इस दौरान आरोपी पक्ष के युवकों ने दूसरे पक्ष के युवक को गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर हड़कंप मच गया। गोली मारने के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वीडियो देखे : https://www.facebook.com/share/v/DL2rmgAaMMoDLnMN/?mibextid=qi2Omg
आरोपी युवकों द्वारा छात्र को गोली मारी गई गई, जो युवक के हाथ के पार निकल गई। गंभीर हालत में घायल युवक को एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। पुलिस आरोपियों को तलाश रही है। औरंगाबाद बिहार निवासी उपेंद्र कुमार सिंह मसूरी रोड स्थित एक संस्थान से बीए ऑनर्स की पढ़ाई कर रहा है। हाल ही में वह साथी संग मेगा काउंटी अपार्टमेंट मसूरी रोड पर किराये पर रहने लगा।
वीडियो देखे : https://www.facebook.com/share/v/WEV1K4dE8vCrEUWG/?mibextid=qi2Omg
आरोप है कि बुधवार तड़के 449 बजे एक अनजान नंबर से उसके पास फोन आया। उसे फ्लैट से नीचे सड़क पर बुलाया गया। उपेंद्र अपने साथी अंजनी राय के साथ मौके पर पहुंचा। देखा तो वहां बागपत में पंजीकृत काले रंग की कार में दो युवक सवार थे। दोनों ने उपेंद्र के पास आते ही गाली गलौच शुरू कर दी। उसके कॉलेज की एक छात्रा का नाम लेते हुए आरोपियों ने कहा कि वह उससे बात क्यों करता है।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/crime/शव-मिलने-की-सूचना-पर-दौड़ी/
उपेंद्र ने कहा कि लड़की उसकी सहपाठी है। इसलिए आपस में बात होती है। आरोप है कि इस दौरान कार में ड्राइवर की बगल की सीट पर बैठे युवक ने पिस्टल निकाला और उपेंद्र पर फायर झोंक दिया। उपेंद्र किसी तरह बचा तो गोली उसके साथी अंजनी राय के हाथ पर लगी। हाथ से गोली आरपार निकल गई। उसका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/misc/निरीक्षण-में-खामियां-पाए/
पीड़ित पक्ष ने पुलिस को भी सूचना दी। आरोपियों की तलाश की गई। हालांकि, गोली चलाने के आरोपी फरार हो गए। दूसरी तरफ, राजपुर के एसओ जितेंद्र चौहान ने बताया कि उनकी तलाश में दो टीमें रवाना की गई हैं। उन्होंने बताया कि गोली चलाने वालों को पीड़ित नहीं जानते हैं। पुलिस आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है