गर्जना न्यूज : बाजपुर के गुरुद्वारा सिंह सभा में सिख समुदाय के लोगों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें भारी संख्या में रुद्रपुर में आयोजित होने वाले युवा सिख सम्मेलन में भाग लेने पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान सिख समुदाय के लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यक्रम में पहुंचने पर सहमति जताई। वहीं लोगों ने 20 गांव की भूमि को लेकर चल रहे आंदोलन का समाधान करने की भी मुख्यमंत्री से आशा व्यक्त की है।
वीडियो देखे : https://www.facebook.com/share/v/WADHmzVKbT7k9e3S/?mibextid=ZbWKwL
बता दे की 18 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी द्वारा रुद्रपुर में युवा सिख सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। भाजपा के युवा सिख सम्मेलन को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और सिख समुदाय के लोग लगातार बैठक कर रहे हैं।
वीडियो देखे : https://www.facebook.com/share/v/X1DES2dA1wxAs8Jp/?mibextid=qi2Omg
इसी के चलते बाजपुर के गुरुद्वारा सिंह सभा में गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान कुलविंदर सिंह के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। बैठक में भारी संख्या में सिख समुदाय के लोगों से रुद्रपुर में आयोजित होने वाले युवा सिख सम्मेलन में पहुंचने की अपील की गई।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/politics/युवा-सिख-सम्मेलन-को-सफल-बन-2/
इस दौरान कुलविंदर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिख समुदाय के लोगों को अपना समय दिया है जिसके लिए वह उनका धन्यवाद करते हैं उन्होंने कहा कि हमें भारी संख्या में पहुंचकर मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को सफल बनाना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि 20 गांव के मामले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समाधान करेंगे इस दौरान उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की।