खेती के लिए मिली सरकारी भूमि, खनन माफियाओं ने कर डाला अवैध खनन

0
484

गर्जना न्यूज : खेती के लिए दिए गए सरकारी पट्टो से खनन माफियाओं द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है, वही इसी को लेकर सुल्तानपुर पट्टी निवासी व्यक्ति ने एसडीएम राकेश चंद तिवारी को ज्ञापन देकर अवैध खनन को रुकवाने की मांग की है, वही कार्यवाही नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की भी प्रशासन को चेतावनी दी है।

वीडियो देखे : https://www.facebook.com/share/v/cAu2U4mpZftEQj9H/?mibextid=xfxF2i

बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी के मोहल्ला श्याम नगर निवासी यशपाल सिंह ने मंगलवार को बाजपुर के एसडीएम कार्यालय में एसडीएम राकेश चंद तिवारी को ज्ञापन देकर बताया कि उसकी कोसी नदी के समीप वर्ग 4 की भूमि स्थित है, वही उसकी भूमि के समीप कुछ लोगों को खेती के लिए सरकारी पट्टे आवंटित किए गए थे लेकिन उक्त लोगों द्वारा सरकारी पट्टो से अवैध खनन किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : https://garjana.in/crime/मां-बहुत-जी-ली-झूठ-की-जिंदग/

यशपाल सिंह ने बताया कि उसके द्वारा पूर्व में उक्त लोगों के खिलाफ कुमाऊं कमिश्नर, जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि यदि जल्द ही कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी तो 23 दिसंबर को एसडीएम कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा।

वही बाजपुर एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने बताया कि मामले में जांच के लिए राजस्व उप निरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं और सरकारी भूमि पर यदि खनन कार्य किया गया है तो इसकी पैमाइश कराई जाएगी और उक्त लोगों पर चालानी कार्यवाही के साथ-साथ पट्टो को निरस्त करने का काम भी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here