कौन हैं चंदा देवी, जिन्हें बीच भाषण PM मोदी से मिल गया चुनाव लड़ने का ऑफर

0
722

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया और उन्हें विकास की दिशा में आगे कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने चंदा देवी नाम की एक लखपति महिला से बात की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

यह भी पढ़े : https://garjana.in/health/सरकार-ने-1-साल-से-150-रुपये-किरा/

पीएम मोदी ने महिला से पूछा कि तुम इतना बढ़िया भाषण दे रही हो, क्या चुनाव लड़ोगी? बाद में बरकी में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए भी प्रधानमंत्री मोदी ने चंदा देवी का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “आज चंदा देवी का भाषण सुना। मैं कह सकता हूं कि बड़े-बड़े लोग इतना अच्छा भाषण नहीं दे सकते। वह हमारी लखपति दीदी हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा, “आज मैंने उनसे (चंदा देवी) बातचीत की। उनसे पूछा तो सटीक जवाब दिया। इस संकल्प यात्रा से मुझे और सभी साथियों को समाज के भीतर की शक्ति व सामर्थ्य को जानने का अवसर मिला है।”

यह भी पढ़े : https://garjana.in/misc/खेती-के-लिए-मिली-सरकारी-भू/

पीएम मोदी द्वारा चंदा देवी की तारीफ किए जाने के बाद हर ओर चर्चा होने लगी है कि आखिर यह महिला कौन है? दरअसल, चंदा देवी सखी मंडल चलाती हैं और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई हैं और उनके लिए काम करती हैं। पीएम मोदी ने ही कार्यक्रम में बताया है कि चंदा देवी लखपति दीदी बन चुकी हैं। चंदा देवी रामपुर गांव की रहने वाली हैं। वह ‘अपनी कहानी-अपनी जुबानी’ शीर्षक के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। चंदा देवी ‘राधा महिला सहायता समूह’ से जुड़ी हैं।

https://www.facebook.com/share/v/cAu2U4mpZftEQj9H/?mibextid=xfxF2i

चंदा के मुताबिक, उनके परिवार में कुल पांच सदस्य हैं और समूह से जुड़ने से पहले उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, इसलिए उनका रहन-सहन, खान-पान, शिक्षा व्यवस्था ठीक नहीं थी। चंदा देवी ने ही बताया कि एक दीदी ने उन्हें समूह के बारे में जानकारी दी और इस समूह से जुड़कर कर्ज ले सब्जी की खेती शुरू की और उन्हें 30 हजार रुपये मुनाफा हुआ। मुनाफा राशि में से उन्होंने 15 हजार रुपये का कर्ज चुकाया और खेती के कार्य को आगे बढ़ाया जिससे आर्थिक स्थिति सुधरी और जीवन स्तर बेहतर हुआ। उन्होंने कहा कि वह फिर बैंक सखी बनकर कार्य करने लगी और आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ साथ आत्मनिर्भर हो गईं।

सालभर में एक लाख 30 हजार की बचत करती हैं चंदा देवी

चंदा देवी ने बताया कि वह अब एक साल में एक लाख 30 हजार रुपये की बचत करती हैं और उन्होंने इसका श्रेय प्रधानमंत्री को दिया। साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का अनुरोध किया। पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि चंदा देवी आपने कहां तक पढ़ाई की है? जिस पर उन्होंने जवाब दिया कि मैं इंटर पास हूं। मोदी ने कहा कि आप इतना बढ़िया भाषण करती हो, कभी चुनाव लड़ी हो। चंदा देवी ने कहा कि नहीं सर, तो मोदी ने पूछा कि चुनाव लड़ोगी। चंदा देवी ने कहा कि हम आपसे प्रेरित होते हैं। आप जो प्रयास करते हैं, उससे हम कदम मिलाकर चलते हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि आपके सामने हम बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री ने उनके बच्चों और परिवार के बारे में भी जानकारी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here