मानसिक बीमार महिला ने मासूमों को पिलाया जहर…फिर खुद भी पीया, महिला की मौत और तीनों बच्चों की हालत गंभीर

0
669

उन्नाव जिले में बीघापुर तहसील के बिहार थाना क्षेत्र के भदेउरा गांव में मानसिक बीमार महिला ने तीन बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी जहर खा लिया। इसमें महिला की मौत,  जबकि तीनों बच्चों को  गंभीर हालत में कानपुर हैलट रेफर किया गया है।

यह भी पढ़े : https://garjana.in/sports/पंजाब-किंग्स-ने-नीलामी-मे/

भदेउरा गांव निवासी किसान जगमोहन की पत्नी केतकी (33) दो साल से मानसिक बीमार थी। सुबह साढ़े सात बजे जगमोहन मजदूरी करने और वृद्ध मां धुन्नन खेत गई थी। घर में केतकी व बच्चों में बेटी महक (9), मानवी (3) और बेटा आर्यन (6) घर में थे।

यह भी पढ़े : https://garjana.in/politics/नए-भारत-का-नया-कानून-pm-मोदी-म/

करीब नौ बजे केतकी ने गेहूं में डाली गई कीटनाशक (सल्फास) निकाल कर उसे पानी में मिलाकर पहले महक, फिर मानवी और फिर आर्यन को पिलाया और फिर खुद भी पी लिया।  बच्चों को रोने पर पड़ोसी नितिन पहुंचा और महिला व बच्चों की हालत देख जगमोहन को सूचना दी।

https://www.facebook.com/share/v/MLsM8xfd6ynC5dzb/?mibextid=xfxF2i

बीघापुर तहसीलदार और पुलिस घटना की जांच में जुटी

तीनों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया बाद में जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टर ने केतकी को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीनों बच्चों को कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया। बीघापुर तहसीलदार और पुलिस घटना की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here