गर्जना न्यूज : उत्तराखंड प्रदेश में सशक्त भू कानून बनाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन बाजपुर एसडीएम राकेश चंद तिवारी को सौंपा। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में मजबूत भू कानून बनाए जाने की मांग की। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में बिजली का बिल माफ किए जाने की राज्यपाल से मांग की।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/दुर्घटना/घने-कोहरे-के-चलते-हुई-मार्/
बता दें कि बाजपुर के एसडीएम कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पवन शर्मा के नेतृत्व में एकत्र हुए। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड में सशक्त भू कानून बनाए जाने की मांग को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को सौंपा।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के प्रतिनिधि डीके जोशी ने कहा कि जिस तरह पहाड़ों से लगातार पलायन हो रहा है और उत्तराखंड का पानी, बिजली, जमीन और नदियां बिक रही हैं इन सबको रोकने के लिए एक मजबूत भू कानून बनना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का निर्माण जब हुआ था तो लोगों को उम्मीद थी कि उन्हें रोजगार मिलेगा लेकिन आज लोग रोजगार के लिए भटक रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सफेद पोश नेताओं के हाथ में है और कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड की बिजली दिल्ली में जाकर लोगों को मुफ्त मिल रही है लेकिन उत्तराखंड में बिजली की दर काफी महंगी है ऐसे में सरकार को चाहिए कि लोगों को मिल रही महंगी बिजली दिल्ली की तर्ज पर निशुल्क दी जाए।
वही किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने गन्ने का मूल्य 400 रुपए प्रति कुंतल किए जाने, धान की बकाया राशि का जल्द भुगतान करने, मोटर का बिल माफ किए जाने और 20 गांव के मामले का जल्द समाधान किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।