पानी की खाली बाल्टियों के साथ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

0
295

बाजपुर के ग्राम चकरपुर में पानी की सप्लाई नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने जल संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने एक सप्ताह से पानी की सप्लाई नहीं होने की बात कही और अधिकारियों से पानी उपलब्ध करवाने की मांग की।

वीडियो देखें : https://youtu.be/LAqGNRlNJXI?si=ocxukDWiw3asni9I

बता दे कि बाजपुर के ग्राम चकरपुर के ग्रामीण पानी की बाल्टियां लेकर भाजपा मंडल महामंत्री आशीष ठाकुर के नेतृत्व में एकत्र हुए। जहां ग्रामीणों ने एक सप्ताह से लोगों के घरों में पानी की सप्लाई नहीं होने की बात कही। जिसके चलते लोगों ने जल संस्थान के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

https://garjana.in/भ्रूण-को-मुंह-में-डाल-काशी/

इस दौरान आशीष ठाकुर ने बताया कि एक सप्ताह से लोगों के घरों में पानी नहीं आ रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पानी की सप्लाई नहीं होने की जानकारी जल संस्थान के अधिकारियों को भी है लेकिन जल संस्थान के अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे लोगों को पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पानी की समस्या की जानकारी एसडीएम राकेश तिवारी को दी गई है जिन्होंने पानी के टैंकर की मदद से लोगों को पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

https://garjana.in/cctv-से-महिलाओं-को-कपड़े-बदलते/

इस मौके पर सलामत हुसैन, अफसर अली, अंकुर शर्मा, रतन काम्बोज, परविन्दर कुमार, संजय सागर, विनोद कुमार, नौशाद, हिना, सोनू प्रजापति, चंदन बिष्ट सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here