( गर्जना न्यूज ) तीन दिनों से लापता नाबालिक लड़की को 36 घंटे के अंदर सकुशल बरामद किए जाने पर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मसूरी पुलिस को सम्मानित किया गया।
https://garjana.in/लड़की-ने-वीडियो-कॉल-पर-उतर/
मसूरी के एक होटल के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी, एसआई ओमवीर, कांस्टेबल सुधांशु चौधरी, अरविंद गिरी, पुष्पा बोरा, रश्मि रानी को शॉल पहनाकर सम्मानित किया।
https://garjana.in/केकेआर-की-जीत-के-बाद-गौतम-ग/
इस मौके पर कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि पुलिस द्वारा गुमशुदा लड़की को ढूंढने को लेकर उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि लड़की द्वारा इंस्टाग्राम में किसी युवक के बहकावे में आने के कारण अपने घर मसूरी से दिल्ली चले जाने की बात लिखी थी। उन्होंने कहा लडकी के द्वारा अपना फोन भी बंद कर दिया गया था। जिससे उसकी लोकेशन नही मिल पा रही थी व पुलिस द्वारा उसके इस्टाग्राम पेज से उसकी लोकेशन को ट्रेस किया गया।
पुलिस ने दो दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद लड़की को दिल्ली से सकुशल बरामद किया। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी पुलिस कोतवाल अरविंद चौधरी के नेतृत्व में मसूरी की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित किए जाने को लेकर बेहतर काम कर रही है, वहीं पिछले दो दिनों में दो नाबालिक लड़की का मामला सामने आया। जिसमें से एक नाबालिक लड़की रास्ता भटक कर मसूरी आ गई थी। जिसको मसूरी के व्यापारी मनोज अग्रवाल द्वारा देर रात को टिहरी बस अड्डे में परेशान हालत में देखा।
https://garjana.in/नाबालिग-लड़की-ने-प्रेमी-स/
जिसके बाद उन्होने पुलिस को सूचना दी गई और 12 घंटे के अंदर मसूरी पुलिस द्वारा लडकी को डोईवाला उसके परिवार के हवाले कर दिया गया। वह 26 मई को एक नाबालिक लड़की मसूरी से अचानक से लापता हो गई थी व उसका फोन भी स्विच ऑफ था। जिसपर मसूरी पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से लड़की की खोजबीन की गई और 28 मई को देर रात को दिल्ली से लापता युवती को सकुशल बरामद कर उसके परिवार को सोपा दिया गया।
उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को लेकर भी पुलिस लगातार विभिन्न प्लान के तहत काम कर रही है। जिसके सफल परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में समय-समय पर पुलिस का मनोबल बढाये जाने को लेकर उनका सम्मान किया जाना चाहिए।