घर के बाहर घूम रहे पालतू कुत्ते को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। वही गुलदार की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जहां लोगों ने घटना की जानकारी वन विभाग की टीम को दी और गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/उत्तराखंड-के-पीसीएस-अफसर/
बता दें कि बाजपुर के ग्राम नमूना पहाड़पुर निवासी गुरविंदर सिंह संधू का पालतू कुत्ता शनिवार देर शाम घर के बाहर घूम रहा था कि अचानक गुलदार ने उसपर हमला कर दिया और उसे अपना निवाला बना लिया। जिसके बाद गुलदार कुत्ते के शव को लेवड़ा नदी के किनारे ले गया। कुत्ते की आवाज सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो गुलदार जंगल की ओर भाग गया। लेकिन तब तक गुलदार के हमले से कुत्ते की मौत हो गई। वही गुलदार की दस्तक से लोगों डर का माहोल बना हुआ है।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/दूल्हे-के-अरमानों-पर-दुल्/
गुलदार के गांव में दिखाई देने की सूचना लोगों ने वन विभाग की टीम को दे दी है और टीम से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार ने एक पालतू कुत्ते को अपना निवाला बना लिया है जिससे लोगों में डर बना हुआ है।