एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस पर बरसे सीएम धामी, लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले कही यह बड़ी बात

0
599

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर कांग्रेस का चर्चा में हिस्सा न लेने पर निशाना साधा है। कहा कि चुनाव में प्रचंड हार के डर से कांग्रेस एग्जिट पोल से ‘एग्जिट’ हुई है। मुख्यमंत्री धामी ने एक्स पर लिखा है कि डरो मत का नारा देने वाली कांग्रेस पार्टी का एग्जिट पोल से ‘एग्जिट’ उनकी हताशा और चुनाव में प्रचंड हार के पूर्वाभाष को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि मोहब्बत की दुकान चलाने वालों की एग्जिट पोल से नफरत आंख बंद करने से खतरा टल जाने वाली कहावत को सिद्ध करता है। विदित है कि अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी ने एक दिन पहले लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल की चर्चा में अपने प्रवक्ताओं के शामिल न होने का फैसला लिया है।

उधर, भाजपा ने भी कांग्रेस के इस फैसले पर तंज कसा है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने आरोप लगाया कि पूरे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने नकारात्मक और देश विरोधी राजनीति की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने चुनाव में तुष्टिकरण के साथ ही समाज को बांटने की भरसक कोशिश की है। लेकिन जनता ने पहले से मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का मन बनाया हुआ था। कांग्रेस नेता इसे भांप चुके हैं। चौहान ने दावा किया कि भाजपा राज्य में सभी सीटें जीत रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here