श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने यूनियन से जुड़े पत्रकारों के साथ पौधारोपण कर किया। इस दौरान 50 फलदार पौधे लगाए गए।
बता दे कि देशभर में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। इसी के चलते श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी और जिलाध्यक्ष राजीव चावला के निर्देश पर बाजपुर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने मंडी समिति परिसर में यूनियन से जुड़े पत्रकारों के साथ पौधारोपण कर किया।
वही इसके उपरांत बाजपुर के मिनी स्टेडियम में बाजपुर कोतवाली के एसएसआई विनोद फर्त्याल और चीनी मिल के सीसीओ राजीव कुमार ने भी यूनियन से जुड़े पत्रकारों के साथ पौधे लगाए। इस दौरान एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि पेड़ पौधे हमारे लिए बेहद जरूरी है। पेड़ हमे ऑक्सीजन प्रदान करते है और पर्यावरण को संतुलित करने में मदद करते है। उन्होंने कहा कि आज के समय में गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है जिसका मुख्य कारण पेड़ पौधों का कम होना है।
वही चीनी मिल के सीसीओ राजीव कुमार ने कहा कि आज पर्यावरण दिवस के मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा जो कार्य किया गया है वह बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ साथ उन्हें संरक्षित भी रखना बहुत जरूरी है। वहीं उन्होंने लोगों से पौधे लगाने की अपील की है।
इस मौके पर नायब तहसीलदार वीरेंद्र सजवान, कानूनगो सुनीति पाल, मंडी समिति सचिव कैलाश चंद्र जोशी, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महामंत्री ज्योति अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष सोनू नागी, बाजपुर नगर अध्यक्ष राहुल सक्सेना, गुलवेज़ खान, शुभम गंभीर, मोहम्मद आसिफ, राजेश तुराहा, समीर सलमानी, सुशील कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।