बीमार पत्नी को बस अड्डे पर छोड़कर भागा पति, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

0
306

दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति बीमार पत्नी को बस अड्डे पर छोड़कर भाग गया। विवाहिता ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मोहल्ला भूप सिंह निवासी पिंकी पत्नी मोहित पुत्री चंद्रपाल सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसकी शादी वर्ष 2021 में मोहित पुत्र मदन, निवासी नई सब्जी मंडी, काशीपुर, हाल निवासी भारत माता पुरमनकलख धाम एक नं. गेट के सामने हरिद्वार से हुई थी।

शादी में परिजनों ने करीब 15 लाख रुपये खर्च किये थे। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति मोहित, ससुर मदन, सास ऊषा, देवर आकाश, ननद ज्योति नैना कम दहेज के लिए उसे परेशान करने लगे। दहेज में बुलेट बाइक, पांच लाख रुपये नगदी की मांग की। विरोध करने पर ससुराली उसे परेशान करने लगे। आरोप है कि 7 माह पहले पति मोहित उसे बीमारी की हालत में जसपुर बस अड्डे पर छोड़कर भाग गया। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here