फास्ट फूड के ठेले को कार ने मारी टक्कर, 3 लोग घायल, घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

0
330

तेज रफ्तार कार ने एक ठेले को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ठेला लेकर जा रहे तीन लोग घायल हो गए। जिन्हे आसपास के लोगों की मदद से उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

बता दे कि बाजपुर के वार्ड नंबर 2 निवासी तपस मंडल पुत्र स्व. अनिल मंडल गुरुद्वारे के सामने फास्टफूड का ठेला लगता है। बुधवार देर रात जब तपस मंडल के ठेले पर काम करने वाले कर्मचारी अमित, सूरज और विशाल ठेले को वापस लेकर घर जा रहे थे कि पीछे से आ रही कार ने दोराहा रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने ठेले को टक्कर मार दी। जिससे ठेला लेकर जा रहे अमित, सूरज और विशाल घायल हो गए। वही आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार कर उन्हे घर भेज दिया। जिसके बाद पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। वहीं गुरुवार को तपस मंडल ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान पुलिस ने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें जांच की जा रही है और जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here