विहिप नेता की कार का अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ा शीशा, पुलिस को दी तहरीर

0
416

बाजपुर में विश्व हिंदू परिषद के नेता यशपाल राजहंस की कार का अज्ञात व्यक्ति ने शीशा तोड़ दिया। यशपाल राजहंस ने पुलिस को शिकायत कार्यवाही की मांग की, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सोमवार की देर रात अज्ञात व्यक्ति ने विहिप नेता यशपाल राजहंस की पार्किंग में खड़ी कार का शीशा तोड़ दिया। हालांकि कार में से कोई भी सामान चोरी नहीं हुआ, लेकिन विहिप नेता की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। पुलिस को दी तहरीर में विहिप नेता यशपाल राजहंस ने कहा कि उनकी कार केशवनगर (चूना भट्टी) में तेजप्रकाश शर्मा के घर के सामने खाली प्लॉट में खड़ी थी।

सोमवार की देर रात लगभग 2.45 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर मारकर उनकी कार की खिडकी का शीशा तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि वह हिन्दूवादी संगठन में प्रदेश स्तरीय दायित्व पर लंबे समय से कार्य कर रहे हैं। उनके वाहन को जानबूझकर लक्ष्य बनाया गया है। भविष्य में उनकी जानमाल को भी खतरा हैं। उन्होंने पुलिस से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here