निजी अस्पताल के चिकित्सकों की लापरवाही से एक महिला की जान चली गई। जिससे नाराज मृतका के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मृतका के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
वीडियो देखें : https://youtu.be/tl-niK4-kaw?si=ubzthsjZitEnoPTy
बता दे की केलाखेड़ा के ग्राम सरकड़ी निवासी शीला मिश्रा के परिजन 3 दिन पूर्व शीला के पेट में बनी गांठ का उपचार करने के लिए बाजपुर के चकरपुर रोड स्थित पांडे अस्पताल में आए थे। जहां चिकित्सक ने महिला का बुधवार को ऑपरेशन किया और देर शाम शीला की उपचार के उपरांत मौत हो गई। शीला की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिससे आक्रोशित लोगों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
हंगामा की सूचना मिलने के बाद बाजपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं मृतका के परिजनों ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है और पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
फेसबुक पर वीडियो देखें : https://www.facebook.com/share/v/zvLKJWeXKLWFbDJF/?mibextid=xfxF2i
इस दौरान बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि एक महिला की उपचार के उपरांत मौत हुई है। जिसमें एक तहरीर प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।