अनियंत्रित कार सड़क किनारे खेत में पलटी, 5 लोग हुए घायल

0
539

बाजपुर में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई। कार के पलटने से पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

बता दें कि बाजपुर के ग्राम भैंसिया फॉर्म निवासी तरसेम सिंह (65) पुत्र गुरमेल सिंह, हरविंदर कौर (49) पत्नी बलविंदर सिंह, जसविंदर कौर (55) पत्नी तरसेम सिंह, बलजीत कौर (60) पत्नी बलविंदर सिंह और हरविंदर सिंह (40) कार में सवार होकर कालागढ़ से घर आ रहे थे कि ग्राम विक्रमपुर में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई।

जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। जहां लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, वहीं चिकित्सक डॉक्टर तय्यब ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। वही बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि कार के अनियंत्रित होकर पलटने से पांच लोगों को चोट आई है, लेकिन कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here