ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े को रिसाइकल कर रही मशीन ने काम के दौरान श्रमिक का बायां हाथ आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल श्रमिक को गिरीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में उसके हाथ का ऑपरेशन किया है। श्रमिक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
बता दे कि काशीपुर के मानपुर स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में काम के दौरान एमएसडब्ल्यूएम प्रा.लि. देवघर झारखंड के एक श्रमिक प्रेमलाल का हाथ मशीन के अंदर चला गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कंपनी के मैकेनिकल इंजीनियर सलमान ने बताया कि कचरा रिसाइकिल के दौरान 65 वर्षीय प्रेमलाल केवट पुत्र विश्वनाथ केवट निवासी राजस्थान का हाथ अचानक ट्रॉमल मशीन में आ गया। जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर प्लांट की मशीन को बंद करा दिया गया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि साथी कर्मचारियों द्वारा घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सूत्रों की माने तो ट्रंचिंग ग्राउंड में प्रेमलाल का काम पानी पिलाने का था, यह बात समझ से परे है कि वह अचानक मशीन के पास कैसे चला गया।