लेवड़ा नदी की पूर्ण रूप से सफाई करवाने की मांग को लेकर बाजपुर के वार्ड नंबर 3 और 13 के लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा। इस दौरान लोगों ने जल्द कार्य पूरा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
वीडियो देखे : https://youtu.be/CYxQroRLk5Q?si=kD9tT5-lEksGUNBs
बता दे की बीते वर्ष मानसून के मौसम में अत्यधिक बारिश के चलते लेवड़ा नदी से बाजपुर में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई थी। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बाढ़ की समस्या से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे।
जिसके चलते अधिकारियों द्वारा हल्द्वानी रोड से ग्राम गुमसानी तक लेवडा नदी की सफाई कराई गई है, जबकि हल्द्वानी रोड से ग्राम चनकपुर तक सफाई नहीं कराई गई है। जिससे आक्रोशित बाजपुर के वार्ड नंबर 3 और 13 के लोगों ने लेवड़ा नदी की पूर्ण रूप से सफाई करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को सौंपा।
फेसबुक पर वीडियो देखें : https://www.facebook.com/share/v/WyRmyYVXE3PxEx6g/?mibextid=xfxF2i
इस दौरान दलित नेता अनिल वाल्मीकि ने कहा कि लेवड़ा नदी से होने वाली बाढ़ की समस्या से अत्यधिक बाजपुर के वार्ड नंबर 3 और 13 के लोगों को जूझना पड़ता है जिससे उनका लाखों का नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि लेवड़ा नदी की पूर्ण रूप से सफाई होनी चाहिए और यदि जल्द ही पूर्ण सफाई नहीं हुई तो लोगों को आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। इस दौरान विकास चुनारा, सतीश वाल्मिकी, दीपक वाल्मिकी, ध्रुव, गांधी, अजय वाल्मिकी, रामलाल, अर्जुन वाल्मिकी, मोहित कश्यप, हिमांशु वाल्मिकी सहित अन्य मौजूद रहे।