20 गांवों के भूमि पीड़ितों का एक प्रतिनिधि मंडल भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के नेतृत्व में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर स्थित भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आवास पर जाकर उनसे मिला। जहां लोगों ने भूमि को लेकर लगभग 1 वर्ष से किए जा रहे अपने प्रयासों को बताया। प्रतिनिधि मंडल ने टिकैत को बाजपुर आंदोलन स्थल पर आकर आंदोलनकारियों को समर्थन देने की मांग की। आंदोलनकारियों की मांग पर टिकैत ने आश्वासन दिया कि वह बहुत जल्द बाजपुर आंदोलन स्थल पर पहुंचेंगे और इस लड़ाई को लड़ेंगे।
बता दें कि 1 अगस्त 2023 से बाजपुर तहसील में 20 गांवों की 5,838 एकड़ भूमि के पीड़ित लोग सरकार से भूमिधरी अधिकारों की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ इन्हें आश्वासन मिला है। आंदोलन के आयोजक रजनीत सिंह सोनू ने बताया कि शुक्रवार को भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मुजफ्फर नगर पहुंचा। यहां उन्होंने भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से मुलाकात की।
उन्होंने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने टिकैत से आग्रह किया है कि वह बाजपुर के गंभीर मुद्दे पर कुछ करें और हजारों भूमि पीड़ितों को उनका हक दिलाएं। उन्होंने बताया कि टिकैत ने आश्वस्त किया कि वे बहुत जल्द बाजपुर आएंगे और आंदोलन पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि अब इस लड़ाई को भाकियू लड़ेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार को भूमि पीड़ितों को उनका हक अब देना होगा अन्यथा सरकार फिर बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे।
वही भारतीय किसान यूनियन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा ने कहा कि भूमि का मालिकाना हक लेने के लिए लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे है, लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है, ऐसे में अब सब्र का बांध टूट रहा है और जल्द ही राष्ट्रीय नेता राकेश टिकट की अगुवाई में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में कर्म सिंह पड्डा, भाकियू के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा, दलजीत रंधावा, रजनीत सिंह सोनू, संदीप सिंह मौजूद रहे।