फायरिंग मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज लोगों ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस से नाराजगी व्यक्त की। जहां लोगों ने पुलिस से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की और गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी।
बता दे की 13 जून को कोसी नदी में मारपीट व फायरिंग की घटना सामने आई थी। जिसमें पुलिस ने सुल्तानपुर पट्टी चौकी क्षेत्र के कोसी कांटा निवासी हरदयाल सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए शाहरुख खान को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया था। जबकि घटना के दो आरोपी फरार चल रहे हैं। वही सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने से नाराज लोग भारतीय किसान यूनियन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे। जहां लोगों ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
इस दौरान किसान नेता विक्की रंधावा ने कोतवाली के एसएसआई विनोद फर्त्याल से कहा कि 13 जून को सुल्तानपुर पट्टी चौकी क्षेत्र में कोसी कांटा निवासी हरदयाल सिंह पर शाहरूख समेत 3 लोगों ने हमला कर दिया था और फायरिंग कर दहशत मचाई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तहरीर के बाद शाहरूख समेत कालू व एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर शाहरूख को तो गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अभी तक बाकी दो आरोपियों को पुलिस नहीं पकड़ पाई है।
उन्होंने कहा कि गंभीर केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 4 दिन के भीतर दोनों आरोपियों को पुलिस पकड़ नहीं पाती है तो फिर किसान यूनियन के लोग कोतवाली पहुंचेंगे और पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ेगा। एसएसआई विनोद फर्त्याल ने बताया कि पुलिस मामले में काम कर रही है जल्द ही दोनों आरोपियों को पकड़ लिया जायेगा।