स्टोन क्रेशरों से निकलने वाली मिट्टी को राॅयल्टी मुक्त किये जाने की माँग को लेकर ट्रांसपोर्टरों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी को सौंपा। साथ ही ट्रांसपोर्टरों ने माइनिंग कंपनी के कर्मचारियों द्वारा जबरन जुर्माना लगाए जाने की बात कही।
बता दे कि बाजपुर के ट्रांसपोर्टर यूनियन से जुड़े लोग यूनियन के अध्यक्ष मनोज जोशी के नेतृत्व में बेरिया रोड स्थित एसडीएम कार्यालय में एकत्र हुए। जहां लोगों ने स्टोन क्रेशरों से निकलने वाली मिट्टी को राॅयल्टी मुक्त किये जाने की माँग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी को सौंपा।
इस दौरान ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि स्टोन क्रेशरों पर आर.बी.एम. की धुलाई के पश्चात् मिट्टी को अलग किया जाता है। क्रेशरों से निकलने वाली मिट्टी का प्रयोग गड्ढों के भरान के लिए किया जाता हैं। जिसके अतिरिक्त मिट्टी का कोई अन्य उपयोग नहीं होता हैं। मिट्टी के ढुलान के कार्य द्वारा ट्रांसपोर्टरों का रोजगार चल रहा है। क्रेशरों से मिट्टी ढुलान पर माईनिंग कम्पनी द्वारा ट्रांसपोर्टरों पर जबरन जुर्माना लगाया जा रहा हैं। जिसकी वजह से ट्रांसपोर्टरों के आगे रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया हैं।
वही अनंत जैन ने कहा कि क्षेत्र में बिना रॉयल्टी के खनन सामग्री लेकर जा रहे लोगों पर भी प्रशासन को कार्यवाही करनी चाहिए और अगर प्रशासन को ट्रांसपोर्टर यूनियन की जरूरत पड़ी तो ट्रांसपोर्टर यूनियन से जुड़े लोग प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। इस मौके पर अनन्त जैन, मनोज जोशी, सुरेश भांबरी, संजय भांबरी, अमित सुखीजा, पवन खुराना, रूकसाद अली, खलील, विशाल शाह, अभिजीत वर्मा, गोविंद हसन, मंगल सिंह, रजविंदर सिंह, आशू खान मौजूद रहे।