बाजपुर चीनी मिल वार्ड नंबर 9 में घरों के आसपास सफाई नहीं होने से नाराज लोगों ने चीनी मिल के जीएम हरवीर सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान लोगों ने चीनी मिल के जीएम से सफाई कार्य करवाने की मांग की।
बता दें कि बाजपुर चीनी मिल वार्ड नंबर 9 में घरों के आसपास सफाई नहीं होने से बारिश के मौसम में कीड़े मकोड़े और सांप लोगों के घरों में घुस रहे हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सफाई कार्य नहीं होने से नाराज लोग अनुज तिवारी के नेतृत्व में चीनी मिल के जीएम हरवीर सिंह के आवास पर पहुंचे। जहां लोगों ने जीएम हरवीर सिंह को ज्ञापन सौंपकर सफाई कार्य करवाए जाने की मांग की।
इस दौरान अनुज तिवारी ने कहा कि गंदगी और झाड़ियां के होने से लोगों घरों में सांप और कीड़े मकोड़े घुस रहे हैं। जिससे लोगों की जिंदगी खतरे में बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बारिश के उपरांत पानी के साथ आसपास में फैली गंदगी लोगों के घरों में घुसती है। जिससे भी काफी परेशानियां हो रही है। इस दौरान उन्होंने सफाई कार्य करवाए जाने की मांग की है। वहीं चीनी मिल के जीएम हरवीर सिंह ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सफाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन सोपा गया है। जिसके लिए तत्काल निर्देश दे दिए गए हैं और जल्द ही सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया जाएगा।