हैलो अमनदीप मैं तेरी मौसी का बेटा बोल रहा हूं। मेरे दोस्त की मां की तबीयत खराब है वह अस्पताल में भर्ती है और अर्जेंट में उनको दो लाख की जरूरत है। तुम ऐसा करो मैंने आपके खाते में 7 लाख रुपये डलवा दिये हैं तुम मेरे दोस्त के खाते में फिलहाल 2 लाख की रकम डाल दो। इस कॉल के बाद अमनदीप का कहना है कि उसने अपने खाते से दो लाख रुपये उसको ट्रांसफर कर दिये।
लेकिन जब शक हुआ तो अमनदीप ने अपनी मौसी के बेटे को कॉल कर पूछा तो उसने पैसे नही मांगने की बात कही। जिसपर अमनदीप को ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद अमनदीप ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बता दे कि उत्तर प्रदेश के मानपुर क्षेत्र निवासी अमनदीप सिंह पुत्र हरदत्त सिंह ने बाजपुर कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते बुधवार को उसके नंबर पर कॉल आया, जिसमे उक्त व्यक्ति ने खुद को उसकी मौसी का बेटा बताया। चूंकि उसकी आवाज उसकी मौसी के बेटे की तरह थी तो उसने उसकी बातों पर यकीन करते हुए जैसा उसने कहा वैसे ही उसके खाते में 2 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये।
अमनदीप ने बताया कि इसके बाद उक्त व्यक्ति ने फोन करके बताया कि मैंने तुम्हारे खाते में 7 लाख रुपए भेज दिए है जो 24 घंटे में आ जाएंगे। जिसके बाद उसे शक हुआ तो उसने अपनी मौसी के बेटे को फोन करा। जिसके बाद अमनदीप हैरान हो गया और खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगा। वही अमनदीप ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि एक युवक के साथ फ्रॉड का मामला सामने आया है। जिसमें जांच की जाएगी और जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।