बाजपुर में लेवड़ा नदी की पूर्ण रूप से सफाई करवाने और मूसलाधार बारिश से क्षेत्र में आई बाढ़ से जूझ रहे लोगों को मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। साथ ही लोगों ने बाढ़ की समस्या का स्थाई समाधान कराने की मांग की है और मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बता दें कि मंगलवार को क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित लोग उत्तराखंड वाल्मीकि दलित समाज सुधार संगठन के अध्यक्ष अनिल वाल्मीकि के नेतृत्व में बाजपुर के बेरिया रोड स्थित एसडीएम कार्यालय में पहुंचे। जहां लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चंद तिवारी को सौंपा। इस दौरान लोगों ने कहा कि बाजपुर में हर बार लेवड़ा नदी के उफान पर आने से बाढ़ की समस्या उत्पन्न होती है, जिसको लेकर कई बार पत्राचार भी किया जा चुके हैं और बीते वर्ष मुख्यमंत्री द्वारा लेवड़ा नदी का निरीक्षण भी किया गया था।
जिसमें मुख्यमंत्री ने लेवड़ा नदी का स्थाई समाधान होने की बात कही थी। लेकिन अधिकारियों द्वारा हल्द्वानी रोड से ग्राम गुमसानी तक नदी की सफाई कराई गई जबकि हल्द्वानी रोड से ग्राम चनकपुर तक नदी की सफाई नहीं कराई गई। जिससे क्षेत्र में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हुई है।
इस दौरान अनिल बाल्मीकि ने कहा कि बाढ़ से लोगों को जूझना पड़ रहा है और लोगों का भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बाढ़ पीड़ितों को नुकसान के आधार पर मुआवजा देने और भविष्य में बाढ़ की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए लेवड़ा नदी का स्थाई समाधान कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समस्या का स्थाई समाधान नहीं हुआ और बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला तो लोगों को आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र वाल्मीकि, सन्नी, अर्जुन, दीपक, सतीश, मुकेश, विकास सहित अन्य लोग मौजूद रहे।