विवाहिता ने अपनी सुहागरात की बातें पुलिस थाने में आकर सार्वजनिक कर दी। कहा कि सुहाग की सेज पर ही पति ने अपने नपुंसक होने की बातें कहीं और संबंध नहीं बनाया। यही नहीं, विवाहिता ने यह भी आरोप लगाया पति ने अपने छोटे भाई के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाया। देवर पर कमरे में घुसकर उसके साथ रेप करने के प्रयास का भी आरोप लगाया। पीड़िता के देवर के साथ संबंध बनाने से इनकार करने पर उसे मारा-पीटा गया। मायके से दहेज लाने का दबाव भी बनाया गया। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुलंदशहर की नगर कोतवाली में एसएसपी के आदेश पर पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 11 मई 2023 को उसकी शादी दिल्ली के नागलोई क्षेत्र के युवक से हुई थी। शादी में उसके पिता ने करीब 30 लाख रुपये खर्च किए थे। आरोप है कि सुहाग की सेज पर पति ने उससे कोई संबंध नहीं बनाए और उसे नपुंसक होने की जानकारी दी। पति द्वारा उस पर अपने छोटे भाई से संबंध बनाने का दबाव बनाया गया।
विरोध करने पर ससुराल वालों द्वारा उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। अतिरिक्त दहेज में कार और पांच लाख रुपये की मांग की जाने लगी। 2 अगस्त 2023 को आरोपी देवर उसके कमरे में घुस आया और दुष्कर्म की कोशिश की।
शोर सुनकर ससुराल वाले मौके पर पहुंचे और उसके साथ मारपीट की। किसी तरह उसने मायके में फोन कर सूचना दी। पीड़िता ने बताया कि महिला थाने में भी दोनों पक्षों के मध्य समझौता वार्ता हुई, किंतु फैसला नहीं हो सका। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।