रुद्रपुर : चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। किसी भी तरह को अराजकता से निपटने के लिये पुलिस प्रशासन भी काफी सक्रिय है। इसी के चलते जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एसएसपी के नेतृत्व में शहर में पुलिस व बीसएफ के जवानों के साथ फ्लैग मार्च निकाला।
बता दें कि जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पन्त व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने संयुक्त रूप से पुलिस बल व बीएसएफ बल के साथ शहर के डीडी चौक से शुरू कर आवास विकास रिंग रोड होते हुए नैनीताल हाइवे होते हुए शहर में फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान डीएम युगल किशोर पंत ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराना पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जनपद में किसी भी प्रकार की अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही कहा कि आने वाले दिनों में जनपद के अन्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च किया जायेगा।
वही एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कहा कि अराजकता फैलाने वालों को किसी भी दशा में बर्दाश्त नही किया जाएगा। अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि लगभग 70 से 100 लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जिन पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। साथ ही 8 लोगो को जिलाबदर किया जा चुका है तथा आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।