घर में घुसकर महिला से अभद्रता के आरोप में पुलिस ने 3 पर किया मुकदमा

0
471

बाजपुर के मुडिया कला निवासी एक महिला के घर के बाहर गाली गलौच करने तथा विरोध करने पर महिला के घर में जबरन घुस कर मारपीट करने के आरोप में महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद युवकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में केस दर्ज किया है।

बाजपुर के ग्राम मुडिया कला निवासी एक महिला ने बीती रात कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गांव के निवासी शम्मी उर्फ सोहेल, नईम तथा मुनासिब उसके घर के बाहर गाली गलौच कर रहे थे विरोध किया तो ये लोग जबरन उसके घर में घुस गये व मारपीट करते हुए छेड़छाड़ की। चीख पुकार सुनकर और लोग पहुंचे तो ये लोग भाग गये।

वहीं शिकायत लेकर पहुंचे लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शिकायत के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2), 352 के तहत केस दर्ज किया है।

सोशल मीडिया पर ब्राहमण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का आरोप
इसी मामले को लेकर ब्राहमण समाज के लोग एकजुट होकर कोतवाली पहुंचे तथा ब्राहमण समाज के युवक अभय शर्मा के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने साथ ही पूरे ब्राहमण समाज को अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा।

समाज के लोगों का आरोप था एक मुडिया कला निवासी एक युवक सोशल मीडिया पर लाईव आकर पूरे ब्राहमण समाज के लिये अभद्र भाषा का प्रयोग करता है जिससे समाज के लोगों में आक्रोश है। इन्होंने इस युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here