बन्नाखेड़ा चौकी पुलिस ने चोरी की दो मोटरसाइकल के साथ एक आरोपी को दबोचा

0
369

बाजपुर के बन्नाखेड़ा क्षेत्र से दो दिनों पहले चोरी हुई मोटरसाईकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने चोर से पूछताछ में एक अन्य बाईक को भी बरामद किया है। पुलिस ने चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है।

बता दे कि बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज विक्रम धामी ने बताया कि 10 जुलाई को बन्नाखेड़ा निवासी सोनू की प्लेटिना मोटरसाईकिल चोरी हो गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। छानबीन के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गौतम पुत्र गोविंद निवासी शांति कॉलोनी गुमसानी थाना केलाखेड़ा को पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से चोरी की प्लेटिना मोटरसाईकिल बरामद हुई। इतना ही नहीं पूछताछ में उसने केलाखेड़ा से चोरी की गई एक स्प्लेंडर मोटसाईकिल को भी बरामद किया। पुलिस ने दोनों बाईकों को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसको न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसको जेल भेज दिया गया। इस दौरान
टीम में बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह धामी, हैड कांस्टेबल प्रभात चौधरी, मोहन खाती मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here