बाजपुर के वार्ड नंबर 9 निवासी युवक ने 7 लोगों के खिलाफ कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर मारपीट व गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है, वहीं पुलिस ने मामले की जांच कर जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है।
बता दे कि बाजपुर के वार्ड नंबर 9 निवासी अनिल पुत्र हरिराम ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पड़ोसी के साथ उसका पुराना विवाद था जो समाप्त हो गया था। अनिल ने बताया कि 11 जुलाई की देर रात उसके पड़ोसी दो भाई अपने पांच अन्य साथियों के साथ उसके घर पहुंच गए। जहां उक्त लोगों ने जमकर गाली गलौज की व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। जिसका विरोध करने पर उक्त दबंग लोगों ने उसके व उसके परिवार के साथ जमकर मारपीट की। जिसमें उसे गंभीर चोटें आई हैं।
इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से उक्त दबंग लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है, वही बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मारपीट के मामले में एक तहरीर प्राप्त हुई है। जिसमें जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।