बाजपुर के सुल्तानपुर पट्टी में गुलदार एक स्टोन क्रेशर के पास घूमता दिखाई दिया। गुलदार के दिखाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, वहीं लोगों ने गुलदार की सूचना वन विभाग की टीम को दी और गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम हाथी कुंडा निवासी गुरमुख सिंह अपने परिवार के साथ शनिवार देर रात बाजपुर से अपने घर जा रहा था कि हाथी कुंडा मार्ग पर स्थित एक स्टोन क्रेशर के पास गुलदार घूमता हुआ दिखाई दिया। गुलदार के दिखाई देते ही गुरमुख सिंह ने गुलदार की तस्वीर को अपने फोन में कैद कर लिया। कार की लाइट को देखकर गुलदार धान के खेत में चला गया।
वही गुलदार के दिखाई देने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिसके बाद लोगों ने गुलदार की सूचना वन विभाग की टीम को दी और गुलदार को पकड़ने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में काफी लंबे समय से गुलदार दिखाई दे रहा है। जिसकी कई बार शिकायत वन विभाग की टीम को की जा चुकी है, लेकिन वन विभाग की टीम द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।