खंड विकास कार्यालय में स्थित ग्राम विकास अधिकारी और रोजगार सेवक के कार्यालय में चोर ने ताले तोड़ दिए। हैरानी की बात है कि चोर यहां से ग्राम विकास अधिकारी और जीआरएस द्वारा रखे गए मनरेगा अभिलेखों की कुछ पत्रावलियां चोरी कर ले गया। ये पत्रावलियां 8 गांवों के मनरेगा कार्यों से जुड़ी होने की बात कही जा रही है। बीडीओ की तरफ से कोतवाली में प्रथम सूचना रिपोर्ट देकर जांच की मांग की है।
सोमवार की सुबह जब रोजगार सेवक इरशाद मोहम्मद कार्यालय खोलने पहुंचा तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। कार्यालय का ताला टूटा हुआ था। जब उसने अंदर जाकर देखा तो अलमारी भी खुली हुई थी और पत्रावलियां जमीन पर बिखरी पड़ी थीं। इरशाद ने इसकी सूचना तत्काल बीडीओ और उच्च अधिकारियों को दी।
सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने मौके पर जाकर देखा। बीडीओ कुंदन बिष्ट ने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली में देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि यहां से चोर गांव नमूना, खंबारी, भीकमपुरी, बन्नाखेड़ा, रेहटा, विक्रमपुर, महेशपुरा तथा हरलालपुर गांव की मनरेगा अभिलेखों की कुछ पत्रावलियां चोरी हुई हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले भी आवासीय परिसर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें उन्होंने पानी की टोंटी आदि सामान चोरी कर लिया था। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
वहीं पुलिस ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वही बीडीओ कुंदन बिष्ट ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी और रोजगार सेवक के कार्यालय में चोरी होने और मनरेगा से जुड़े कुछ अभिलेखों के चोरी होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस को जांच के लिए लिखित शिकायत दी गई है। यहां से 8 गांव से जुड़े कुछ अभिलेख चोरी हुए हैं, जिसको लेकर उच्चाधिकारियों को बता दिया गया है।