बाजपुर नगर पालिका द्वारा आवंटित की गई दुकान में अवैध रूप से सरकारी मापतोल उपकरण बेचने की दुकान संचालित की जा रही है, लेकिन शिकायत मिलने के बाद भी स्थानीय अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। जिसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की गई है।
बता दें कि बाजपुर के बेरिया रोड स्थित दो दुकानों को नगर पालिका द्वारा आवंटित किया गया था, लेकिन एक दुकान स्वामी द्वारा नगर पालिका के नियमों के विरुद्ध एक दुकान को किराए पर शर्मा जी कांटे वाट वाले फर्म के स्वामी को दी गई है। जिसमें अवैध रूप से इलेक्ट्रॉनिक कांटो और मापतोल उपकरण बेचने का काम फार्म स्वामी द्वारा किया जा रहा है।
अवैध रूप से संचालित हो रही दुकान की जानकारी मिलने के बाद अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं शोषित वर्ग उत्थान समिति के अध्यक्ष डोरी लाल सागर ने इसकी लिखित शिकायत वरिष्ठ निरीक्षक वॉट माप विभाग बाजपुर, बाजपुर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी, सचिव शहरी एवं ग्रामीण मंत्रालय देहरादून सहित अन्य अधिकारियों को भेजी। शिकायत का संज्ञान होने के बाद वाट माप विभाग बाजपुर के वरिष्ठ निरीक्षक भोपाल सिंह बिष्ट 12 जुलाई को मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें दुकान बंद मिली। लेकिन 15 जुलाई को फर्म स्वामी द्वारा उपकरणों को अवैध रूप से बेचने का काम किया जा रहा है।
वही जब इस मामले की जानकारी वॉट माप विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक भोपाल सिंह बिष्ट से ली गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद वह निरीक्षण करने के लिए मौके पर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें दुकान बंद मिली थी। जिसकी जानकारी उनके द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत करा दी गई है। उन्होंने कहा कि यदि दुकान स्वामी द्वारा दुकान को अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है तो कार्यवाही अमल मिलाई जाएगी। वहीं सूत्रों की माने तो शर्मा जी कांटे वाट वाले फर्म के नाम से दुकान केलाखेड़ा थाना क्षेत्र के महोली जंगल के नाम पर आवंटित की गई है। लेकिन फार्म स्वामी द्वारा दुकान को अवैध रूप से बाजपुर में संचालित किया जा रहा है।