अभी तक जंगल के किनारे बसे ग्रामीण इलाकों में गुलदार देखे जाते थे, लेकिन अब नगर पालिका क्षेत्र में गुलदारों का जोड़ा आ गया है। ये दोनों गुलदार वार्ड 11 पहाड़ी कालोनी के न्यू सूद कालोनी क्षेत्र में बीते दो दिनों से देखे जा रहे हैं। ये दोनों ही गुलदार एक खंडहर में डेरा जमाये हुए हैं। इन गुलदारों के देखे जाने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। लोगों ने अपने घरों के बच्चों को घरों में कैद कर लिया है जबकि इस क्षेत्र में एक स्कूल भी स्थित है।
ये गुलदार सबसे पहले बीते मंगलवार को देखा गया था। व्यापार मंडल महामंत्री ललित कोछड़ वायटी के घर के सामने स्थित एक खंडहर की छत पर पहले एक गुलदार दिखा फिर इसके बाद दूसरा गुलदार भी दिखा ये दोनों गुलदार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी थी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सर्च अभियान भी चलाया था लेकिन तब गुलदार वहां से भाग गये।
लेकिन बीते बुधवार दकी रात करीब दस बजे फिर से ये दोनों गुलदार वार्ड में पहुंचे और इस बार ये गुलदार एक घर की लॉबी में प्रवेश कर गये ये घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जब लोगों ने ये दृश्य देखा तो उनके होश उड़ गये। तुरंत मोहल्ले में सभी को अलर्ट किया गया और पूरा मोहल्ला सुनसान हो गया। उसके बाद ये गुलदार पूरे मोहल्ले में घूमते रहे। लोगों की सूचना पर फिर से वन विभाग कर्मी मौके पर पहुंचे और इन लोगों ने अधिकारियों की अनुमति के बाद पिंजरा लगाने का आश्वासन दिया, लेकिन लोगों को अलर्ट रहने को कहा।
वहीं इसके अलावा गुलदार गांव रजपुरा नंबर 2, गांव गंगापुर भजवा, शीतपुरी में भी देखे जा रहे हैं। वहीं बाजपुर के बन्नाखेड़ा वन रेंजर नवल कपिल ने बताया कि वार्ड 11 में दो गुलदार होने के सूचना मिली थी। सूचना के तुरंत टीम को मौके पर भेजा गया था। टीम ने सर्च अभियान चलाया है। लोगों को सुरक्षित रहने को कहा है साथ ही वहां पर जमा झाड़ियों को साफ करने को कहा है। झाड़ियां साफ होंगी तो गुलदार भाग जायेंगे, लेकिन फिर भी जरूरत पड़ी तो पिंजरा लगाया जायेगा।