42 लाख 50 हजार की लूट का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। रामनगर पुलिस ने नदेसर (कैंट) चौकी प्रभारी सूर्य प्रकाश पांडेय समेत तीन को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि वाराणसी में नीचीबाग के कूड़ाखाना गली निवासी सर्राफ जयपाल कुमार के दो कर्मचारियों से 42.50 लाख की लूट में रामनगर पुलिस ने नदेसर (कैंट) चौकी प्रभारी सूर्य प्रकाश पांडेय समेत तीन को गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से लूट के 8 लाख 5 हजार रुपये नगद, दो पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद की गई है। तीनों को बुधवार को जेल भेज दिया गया।
डीसीपी काशी गौरव बंशवाल ने बुधवार को चेतगंज स्थित पुलिस आफिस में बताया कि 22 जून की रात आरोपी हाईवे पर विश्वसुंदरी पुल के पास बस में सवार सर्राफ जयपाल के दो कर्मचारियों को नीचे उतारकर दूसरे वाहन में ले गए। इसके बाद 42.5 लाख लूट लिए। लूटकांड में दरोगा सूर्य प्रकाश पांडेय, अहिरौली (चोलापुर) निवासी विकास मिश्रा, आयर बाजार (चोलापुर) निवासी अजय गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। घटना के समय सूर्यप्रकाश पांडेय वर्दी में था।
वारदात में बड़ागांव निवासी निलेश यादव, मुकेश दुबे उर्फ हनी, योगेश पाठक उर्फ सोनू भी शामिल थे, जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपी विकास मिश्रा के पास से लूट के 5.70 लाख, अजय गुप्ता के पास से दो लाख, सूर्यप्रकाश पांडेय के पास से 35 हजार रुपये बरामद हुए। हैं। दरोगा सूर्यप्रकाश प्रयागराज के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के शुक्ला मार्केट, सलोरी का रहनेवाला है।