वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी से भरी पिकअप को पकड़ कर सीज कर दिया। जबकि आरोपी अज्ञात तस्कर के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
https://www.facebook.com/share/v/DZk7fgjn1EYtxo7p/?mibextid=xfxF2i
बता दे कि मुखबिर की सूचना पर बाजपुर के बन्नाखेड़ा रेंजर नवल किशोर कपिल के निर्देशन पर वन विभाग टीम बन्नाखेड़ा चौराहा पहुंची। इस दौरान वन विभाग की टीम ने तेज गति से जा रही पिकअप को रोक लिया। जबकि पिकअप वाहन चालक उतरकर मौके से भाग गया।
https://www.facebook.com/share/v/Z78G8fFi3wFA8pxB/?mibextid=xfxF2i
वही वन विभाग की टीम ने वाहन की चैंकिंग की जिसके चलते पिकअप से करीब बीस कुंतल खैर लकड़ी बरामद हुई। इस दौरान वन विभाग की टीम ने अज्ञात लकड़ी तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान टीम में वन दरोगा कमल किशोर, वन रक्षक चमन सिंह, मोहित कांबोज, सुमेर आदि थे।