बाजपुर का वार्ड नंबर 11 इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है, जिसका कारण लगातार घूम रहे गुलदार हैं। जहां गुलदारो ने वार्ड नंबर 11 को अपना ठिकाना बना लिया है। यही कारण है कि लोग कई दिनों से खुद को डरा हुआ महसूस कर रहे है।
इसी के चलते वार्ड के लोग भाजपा नेता विकास गुप्ता और व्यापार मंडल के महामंत्री ललित कोछड़ के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां लोगों ने वार्ड में पनप रही झाड़ियों को कटवाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान लोगों ने बताया कि लगभग 25 दिनों से वार्ड में लगातार गुलदार दिखाई दे रहे हैं। वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए गए है लेकिन वार्ड में झाड़ियों का अम्बर है। जिससे गुलदार पकड़ा नहीं जा रहा है।
लोगों ने कहा कि झाड़ियां की सफाई को लेकर नगर पालिका प्रशासन से कई बार मांग की गई लेकिन नगर पालिका प्रशासन द्वारा मामले पर कोई भी संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। साथ ही लोगों ने कहा कि वार्ड के आसपास दो स्कूल हैं ऐसे में लोगों और स्कूल में आने वाले बच्चों की जान को खतरा बना हुआ है इस दौरान लोगों ने झाड़ियां की सफाई करवाने की मांग की है। वहीं एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने बताया कि लोगों की मांग को संज्ञान में लेते हुए तत्काल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को झाड़ियां की सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही झाड़ियां की सफाई कराई जाएगी।