समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तराखंड में बेरोज़गार यूथ छात्र जागरूकता अभियान का शुभारंभ बाजपुर से किया गया। अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता कोचिंग सेंटर, स्कूल तथा घर-घर पहुंचे और युवाओं को जागरूक किया।
समाजवादी पार्टी यूथ के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने गुरुवार को अभियान का शुभारंभ किया। तहसील परिसर के पास दर्जनों छात्रों और नौजवानों को एकत्र कर जागरूक करते हुए अरविंद यादव ने कहा कि उत्तराखंड में सिडकुल की स्थापना उत्तराखण्ड के स्थायी युवाओं को रोजगार देने के लिए की गई थी। सिडकुल की स्थापना के लिए 2005 में सरकार ने 50 करोड़ रुपए खर्च किए थे और सरकार ने प्रस्ताव पारित किया था कि सभी कारखानों में ठेका प्रथा बंद होकर उत्तराखंड के 70 प्रतिशत लोगों को नौकरी दी जाएगी लेकिन आज तक उत्तराखण्ड के लोगों को नौकरी नहीं मिली।
सभी कारखानों में ठेका प्रथा के तहत उत्तराखंड के युवाओं से मजदूरी का कार्य कराया जा रहा है इससे उत्तराखण्ड से पलायन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उत्तराखण्ड में छात्र वर्ग पूर्ण रूप से परेशान हो चुका है। आरोप लगाया कि जब से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कमान संभाली है तब से अभी तक एक भी पेपर सरकार नहीं करवा पायी है और उत्तराखण्ड पेपर लीक में नंबर एक की उपाधि पा चुका है। यहां पर साक्षी, अमीषा, गुनगुन पवार, जमुना धामी, मो सुहैल, दानिश अली, अभिषेक सिंह, उज्ज्वल सिंह, दीपक, आज़म, हर्ष शर्मा, विशाल यादव, राहुल यादव, आसिफ, अकराम अंसारी, मुक्तयार, दानिश अली आदि छात्र छात्रायें मौजूद रही।