दोस्त ने कुरकुरे लाने से किया इनकार तो चाकू से दोस्त को मार डाला

0
59

सावन कुमार नामक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दिए जाने के मामले का पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। हत्या उसके दोस्त गोपालगंज शहर के नगर थाने के हजियापुर वार्ड नंबर 08 के कृतिमान कुमार ने की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के साथ हत्या में प्रयुक्त चाकू, शर्ट व मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है। सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि 19 वर्षीय सावन कुमार की हत्या शराब पीने के दौरान कुरकुरे के पैकेट नहीं लाने के विवाद में उसके दोस्त ने ही कर दी।

बताया कि हजियापुर कैथवलिया वार्ड नंबर 8 के निवासी सावन कुमार की दोस्ती कृतिमान कुमार से थी। दोनों एक साथ खाते-पीते थे। घटना की रात दोनों हजियापुर चौक के समीप बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान वह उठ कर कहीं जाने लगा। कृतिमान ने भी उसे एक कुरकुरे का पैकेट लाने के लिए बोल दिया। लेकिन वह लौट कर आया तो कुरकुरे का पैकेट नहीं लाया।

इसी बात को लेकर नशे में दोनों में गाली-गलौच होने लगी। गिरफ्तार कृतिमान ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि पहले सावन ही चाकू निकाल कर उस पर हमला करना चाहा। इसके बाद उसने चाकू छीनकर उसके पीठ व गर्दन पर वार कर दिया। चाकू लगने के बाद वह गिर पड़ा। फिर उसने चाकू व खून लगे शर्ट को छुपा दिया।

सीसीटीवी फुटेज से धराया हत्या के दौरान बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपित को गिरफ्तार करने में पुलिस को मदद मिली। पुलिस घटना के बाद भी विवाद स्थल से लेकर घटना स्थल तक का सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो आरोपित को गिरफ्तार करना आसान हो गया। बरामद शर्ट, मोबाइल व चाकू की जांच के लिए एफएसएल की टीम को लगाया गया है।

एफएसएल की टीम मृतक के ब्लड और चाकू और शर्ट पर लगे खून के धब्बे का मिलान कर रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में नगर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान, सब इंस्पेक्टर मंटू रजक, मनकेश्वर महतो, जयहिंद यादव, विकास कुमार, आशुतोष रंजन, आमीर हुसैन, सुधीर कुमार, राखी कुमारी, रंजन कुमार, एएसआई अनिल कुमार सिंह व डीआईयू की टीम शामिल थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here