नाबालिग से छेड़छाड़ और महिला से मारपीट करने के दो आरोपी भाइयों पर पुलिस ने किया मुकदमा

0
67

घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़ करने ओर महिला से मारपीट करने के आरोप में महिला की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपी भाइयों पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बता दे कि बाजपुर के ग्राम नंदपुर नरकाटोपा निवासी एक महिला ने बीते दिनों कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि कुछ दिन पूर्व गांव के दो युवक उसके घर में घुस गए और उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ की गई। उसकी पुत्री के शोर मचाने पर दोनो युवक भाग गए। वही महिला ने बताया कि उक्त दो युवकों ने घटना के अगले दिन उसके साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान महिला ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की थी। जिसके चलते पुलिस ने महिला की तहरीर पर गांव के निवासी सरफराज और नजाकत पुत्रगण शराफत अली के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

इस दौरान कोतवाली के एसआई देवेंद्र मनराल ने बताया कि महिला की तहरीर पर नाबालिग से छेड़छाड़ करने ओर महिला से मारपीट करने के आरोप में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले में जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here