स्कूटी में टक्कर मारने के बाद कार सवार भागने लगे। कार सवार लगभग 15 किलोमीटर दूर तक स्कूटी घसीटते हुए ले गए। जसवंतनगर पुलिस ने घेरा बंदी कर कार को रोका।
आगरा-कानपुर हाईवे पर फिरोजाबाद जिले के कठफोरी गांव में सर्विस रोड पर खड़ी स्कूटी को कार सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर से स्कूटी स्कूटी कार के बनोट में फंस गई। भागने के चक्कर में सवारों ने कार को इटावा की तरफ दौड़ा दिया। सूचना पर तीन जिलों की पुलिस कार का पीछा करने लगी। जसवंतनगर में वेयर हाउस के पास पुलिस ने नाकाबंदी करके कार को रोका, उसमें सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया।
पीछे से आई फिरोजाबाद पुलिस को तीनों को हवाले कर दिया गया। शनिवार देर शाम कठफोरी में सर्विस रोड पर स्कूटी सवार युवक सब्जी खरीदने पहुंचा था, तभी कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में युवक बाल-बाल बचा और स्कूटी कार के बनोट में फंस गई। कार सवार लगभग 15 किलोमीटर दूर तक स्कूटी घसीटते हुए ले गए। इस दौरान घिसटने से कार के आगे के पहियों में आग लग गई। उसके बाद भी कार सवार कई किलोमीटर दूर तक भगाता रहा।
फिरोजाबाद व मैनपुरी पुलिस के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने बाइकों से कार का पीछा किया। जसवंतनगर पुलिस ने वेयर हाउस के पास फ्लाई ओवरब्रिज से पहले नाकाबंदी कर दी। कार सवार युवकों को कार सहित रोका गया। कार में सवार फिरोजाबाद जिले के राहुल निवासी सैमरा गांव अतिकाबाद थाना सिरसागंज, वीरपाल सिंह और कौशलेंद्र निवासी नगला सीता गांव थाना सिरसागंज के रहने वालों को पुलिस ने हिरासत में लिया। उपनिरीक्षक सं कुमार ने बताया कि कार सवार युवकों को फिरोजाबाद जिले के थाना सिरसागंज की हाईवे स्थित बाबा की शाला पुलिस चौकी प्रभारी के हवाले कर दिया गया।