बाजपुर के ग्राम रम्पुरा शाकर के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर सरकारी भूमि पर कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने भी एसडीएम को ज्ञापन देकर गांव में शांतिपूर्ण तरीके से शासकीय कार्य करवाए जाने की मांग की है।
बता दें कि बाजपुर के ग्राम रम्पुरा शाकर निवासी ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को ज्ञापन देकर बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। जिसकी चार दिवारी का काम भी शुरू करा दिया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि जिस भूमि की चार दिवारी की जा रही है वह भूमि ग्राम सभा व तालाब की भूमि है। जबकि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा उक्त भूमि को अपना बताते हुए उस पर कब्जा करने का काम किया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने मामले की जांच कराए जाने की मांग की है।
वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सगीर अहमद ने एसडीएम को ज्ञापन देकर बताया कि गांव में पंचायत भवन की बाउंड्री वॉल कराने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोगों द्वारा ग्राम पंचायत को जाने वाले रास्ते के समीप सरकारी भूमि को अपना बताते हुए कब्जा किया गया है। जिसे सभी ग्रामवासी पंचायत भवन के प्रांगण में मिलाना चाहते हैं, लेकिन कब्जा धारक लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर कार्य नहीं करने दिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने गांव में शांतिपूर्ण माहौल बनवाए रखने और शासकीय कार्य को सही तरीके से करवाए जाने की मांग की है।