भारतीय किसान यूनियन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा ने बाजपुर पुलिस की सुस्त कार्यवाही पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बाजपुर कोतवाली पुलिस द्वारा कोतवाली और चौकी में आने वाले मामलों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। यही कारण है कि छोटे विवाद बड़े हो रहे हैं, जिससे मारपीट की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा ही चलता रहा और गंभीर घटनाओं के आरोपी खुले में घूमते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब लोगों को कोतवाली में धरना देने को मजबूर होना पड़ेगा।
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि बीते माह कोसी नदी में हुई फायरिंग की घटना के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं अभी तक नहीं हुई है, जबकि फरार आरोपी द्वारा पीड़ित पक्ष को धमकी भी दी जा रही है। इस दौरान उन्होंने पुलिस से फरार आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।
विक्की रंधावा ने कहा कि ग्राम रानी नागल में बीते दिनों ग्राम प्रधान और उसके परिजनों के साथ हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने कोई सख्त कार्यवाही नहीं की, जिसका नतीजा है कि गांव में एक बार फिर मारपीट की घटना उत्पन्न हुई है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते पुलिस ने मारपीट की घटना में कोई सख्त कदम उठाया होता तो यह घटना दोबारा नहीं होती। इस दौरान उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पुलिस चाहे तो बड़े विवाद को होने से पहले ही रोका जा सकता है, लेकिन बाजपुर कोतवाली पुलिस मामलों को गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही लोगों को कोतवाली में धरना देने को मजबूर होना पड़ेगा।