बाला जी घाटा मंदिर से निकली गई 35 किलोमीटर की पैदल ध्वज यात्रा

0
141

बाजपुर में हर साल की तरह इस साल भी सावन के पवित्र माह में शिवसेना ने बाला जी घाटा मंदिर संजय कलोनी से 35 किलोमीटर की पैदल ध्वज यात्रा निकाली। जिसमें हजारों भक्तों ने भाग लिया। जिसमें सभी भक्तों ध्वज निःशुल्क दिये गए और सभी हनुमान व राम भक्तों से अनुरोध किया कि सभी भक्त ये ध्वज हनुमान धाम में बाबा को अर्पित करें।

यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रत्याशी शिवसेना गौतम चुनारा ने मुख्य ध्वज पकड़ कर बाला जी मन्दिर के मुख्य पुजारी के साथ विधी विधान से पूजा अर्चना कर जय श्री राम के जय घोष के साथ यात्रा को आगे बढ़ाया। गौतम चुनारा ने कहा कि ऐसे धार्मिक कार्य भगवान पहले से ही लिख कर भेजते हैं जो ये धर्मिक कार्यक्रम समय समय पर होते हैं।

इस अवसर पर शिवसेना के जिलाध्यक्ष सोमी ठक्कर ने बताया कि ये सातवीं हनुमान धाम यात्रा है इसमें जो भी भक्त श्रद्धा से बाबा को ध्वज अर्पित कर के आते हैं उनकी अवश्य मनोकामना पूर्ण होती है और इस अवसर परयात्रा जगह जगह फूलों की वर्षा कर तो कई जगह भण्डारे लगाकर स्वागत भी किया गया। इस पैदल ध्वज यात्रा को देखने के लिए रामराज रोड, मेन रोड, बरहैनी, बनाखेड़ा, बैलपड़ाव, छोई में देखने वालों की सड़क के दोनों तरफ लाइनें लगी रही। इस यात्रा में पुरूष महिलाओं के साथ साथ बच्चों ने भी जोर शोर से भाग लिया।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सोनू श्रीवास्तव, जिला प्रवक्ता रंजीत सिंह, खालसा, जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, भोला, खुल्लर, नीरज तिवारी, बहादुर भण्डारी, सुन्दर, सुनिल सेन आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here