

उत्तर प्रदेश के मसवासी क्षेत्र से अपहृत किए गए युवक को उत्तराखंड पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया। साथ ही पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। पीड़ित युवक ने सीमावर्ती स्वार कोतवाली में तीन नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर देकर उसको जान से मारने की नीयत से अपहरण करने और हजारों की नकदी लूटने का आरोप लगाया है। यूपी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://youtu.be/3wKPec99Gxc?si=TaIZC77lb8oxgd8W
जानकारी के अनुसार, यूपी के मसवासी क्षेत्र निवासी वरुण जैन पुत्र अशोक जैन हाल निवासी सुभाष नगर बाजपुर एक दैनिक समाचार पत्र से मसवासी क्षेत्र से जुड़े हैं। मंगलवार रात करीब 10 बजे वह कार से बाजपुर स्थित अपने घर आ रहे थे। आरोप है कि घोघा नदी के पुल पर उनको एक कार ने ओवरटेक करके रोका और तमंचे के बल पर जबरन अपनी कार में डाल लिया। आरोप लगाया कि ये लोग तमंचे के बल पर उनको मारते-पीटते रहे और गाड़ी बॉर्डर पार कर उत्तराखंड ले आए।
ये लोग कार को केलाखेड़ा की ओर ले जा रहे थे कि रास्ते में पुलिस की गाड़ी देख उन्होंने शोर मचा दिया। इसके बाद पुलिस की गाडी पीछे लग गई और इन लोगों की कार हडबडाकर पेड़ से टकरा गई। इसके बाद केलाखेड़ा पुलिस ने उन्हें घायल अवस्था में गाड़ी से बाहर निकाला और दो आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि तीसरा भाग गया। पुलिस ने वरुण को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार किया गया।


कार में घायल मिला वरुण जैनः सीओ
बाजपुर सीओ अन्न राम आर्या ने बताया कि में रात्रि जोनल ड्यूटी पर था तभी नेशनल हाईवे 74 एक होटल के पास करीब 11.30 बजे एक कार खड़ी दिखी। उस कार की नंबर प्लेट को कपड़े से ढका हुआ था। मैं टीम के साथ जब उधर जाने लगा तो कार चालक ने कार भगा ली। संदेह होने पर मैने अपने चालक से कार का पीछा करने को कहा चूंकि कार केलाखेड़ा की ओर जा रही थी, ऐसे में मैने केलाखेड़ा पुलिस को मुस्तैद कर दिया।
पुलिस ने बैरियर लगाकर सड़क बंद कर दी। इसके बाद सरकड़ी के पास कार एक पेड़ से टकरा गई और पुलिस को देख एक युवक भाग गया, जबकि कार में तीन युवक सवार मिले। इनमें एक युवक जिसने अपना नाम वरुण जैन बताया और वह घायल था। उसने बताया कि ये लोग उसको यूपी क्षेत्र से उठाकर लाए हैं और मारपीट की है। पुलिस ने इसकी जानकारी यूपी पुलिस को दी है और घायल का उपचार कराया।