दिनदहाड़े चोर ने तोड़ा दुकान का गल्ला, चुराई हजारों की नगदी, CCTV में कैद हुई घटना

0
62

एक युवक ने दिनदहाड़े दुकान का गल्ला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की भनक लगते ही दुकान स्वामी ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

बता दे कि बाजपुर के मुंडिया पिस्तौर निवासी आसिफ खान ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी ईदगाह मार्केट में स्पेयर पार्ट की दुकान स्थित है। आसिफ ने बताया कि दोपहर में वह नमाज पढ़ने के लिए गया था कि एक युवक उसकी दुकान में घुस गया और दुकान के गल्ले को तोड़कर उसमें रखी करीब 20000 रुपए की नगदी को चोरी कर लिया।

इस दौरान आसिफ ने बताया कि दुकान में चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, वही पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है ओर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here