निजी अस्पताल में उपचार के दौरान नवजात की मौत, परिजनों ने चिकित्सक पर लगाए आरोप

0
51

बाजपुर के एक निजी अस्पताल में नवजात शिशु की मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर निजी अस्पताल के चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि केलाखेड़ा के ग्राम सरकड़ी निवासी सोना सिंह अपनी गर्भवती पत्नी कुलदीप कौर की डिलीवरी कराने के लिए गुरुवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे दोराहा रोड स्थित निजी अस्पताल में आया था, जहां करीब 11 बजे कुलदीप कौर ने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन नवजात शिशु की हालत को खराब होता देख चिकित्सक की सलाह के बाद परिजन शिशु को अन्य अस्पताल में ले गए। जहां उपचार के दौरान नवजात शिशु की सुबह करीब 4 बजे मौत हो गई।

https://youtu.be/TfxMsPIlku8?si=b0oq1C8nxOWcMVNQ

नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने निजी अस्पताल के चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली में पुलिस को तहरीर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां पुलिस ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान सोना सिंह ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सक की लापरवाही के चलते उसके नवजात शिशु की मौत हुई है। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।

वही बाजपुर कोतवाली के एसआई कैलाशचंद नगरकोटी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। जिसके चलते पुलिस ने नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और निजी अस्पताल के डीवीआर और अन्य दस्तावेजों को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here